दिनांक29अगस्त2019 को कोटा यूथ सोसाइटी व टीम रक्तदाता के सदस्यों द्वारा एम्. बी. एस. हॉस्पिटल में भर्ती बारां जिले के सहरिया क्षेत्र के रोगी की पुणे से 3 यूनिट बोम्बे ग्रुप का दुर्लभ रक्तसोसाइटी के खर्चे पर मंगवाकर जान बचाई|
कोटा शहर के एमबीएस अस्पताल में एक बार फिर एक दुर्लभ ब्लड ग्रुप का मरीज सामने आया है। एमबीएस के ब्लड बैंक से मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल के मेडिसिन इमरजेन्सी वार्ड में भर्ती मरीज के ब्लड टेस्ट में बॉम्बे ब्लड ग्रुप पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। सहरिया क्षेत्र का होने के कारण मरीज की अर्थिक स्थिति ठीक नही थी| रक्तदाता टीम नेमरीज कीमदद करते हुए महारष्ट्र के पुणे शहर से बॉम्बे ब्लड ग्रुप का तीन यूनिट ब्लड मंगवाया।