• Registration No:- COOP/2019/KOTA/100677
  • kotayouthsociety@gmail.com
  • 91-9929644499

JEEVAN-PARV

JEEVAN-PARV

नमस्ते साथियो

कोरोना काल के इस कठिन समय से आज हम सब बाहर आये है और ये सिर्फ मुमकिन हुआ है,
आपकी हिम्मत व हमारी छोटी छोटी कोशिशो से

टीम कोटा युथ सोसाइटी व टीम रक्तदाता ने मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुये हर संभव प्रयास किये जो की लगातार जारी भी है।

इस सम्पूर्ण कठिन समय में कई उतार चढ़ाव आये….
जिन पर विचार- विमर्श करते हुए हम आप सब को साथ लेकर एक प्रयास करने जा रहे है |
जिसके माध्यम से कई जरुरत मंद मरीजों को आने वाले समय में मरहम लगेगा।

एक प्रयास मरीज को लम्बे इलाज के लिए घर पर कई मेडिकल उपकरणों की आवश्यकता को पूर्ण करने का।

जी हाँ…. आपने देखा होगा कई बार हमारे आस पास या हमारे स्वयं के घर में ऐसी स्थिति आ जाती है, जब मरीज को कई तरह के मेडिकल उपकरणों की घर पर इलाज हेतु आवश्यकता होती है
जैसे की ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, नेबुलाइज़र, मेडिकल बेड, व्हील चेयर , वाकर , कमोड सीट इत्यादि।
जिनकी इलाज के बाद जरुरत नहीं रहती।

इन सभी जरुरत के सामानो का टीम द्वारा एक बैंक स्थापित किया जा रहा है।
जिसके माध्यम से जरुरत मंद मरीज की सेवा आराम से हो सके।

साथियो आप सभी ने हमारी टीम के प्रयासों में हमेशा भरोसा दिखाया है और हमारा साथ दिया है……


आज फिर से आपके साथ की अपेक्षा है। इस पावन प्रयास में आप जिस भी प्रकार से हमारा सहयोग कर पाए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।

सहयोग कैसे करें :-
1. आपके घर या जानकार से ऐसा कोई मेडिकल उपकरण या सामान एकत्रित करना जो उनके पास उपलब्ध हो तथा अब काम न आ रहा हो।
2. आर्थिक सहायता – जिस भी प्रकार से आप कर सके
3. किसी अपने की याद में , किसी अपने के विशेष दिन जैसे जन्मदिन ,वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष में कोई उपकरण भेंट कर।

आइए हमारे साथ और इस सेवा में बनिये !

🙏🙏 धन्यवाद 🙏🙏

Kota youth society
A/c – 50200046419468
IFSC – HDFC0001846
MICR CODE – 324240003
BRANCH – SHEELA CHOUDARY ROAD, TALWANDI, KOTA

Mobile No.- 9929644499

कृपया पेमेंट करने के बाद स्क्रीनशॉट व अपना नाम अवश्य भेजें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *