दिनांक8 फरवरी2020 को कोटा यूथ सोसाइटी के सदस्यों द्वारा राजकीय जिला चिकित्सालय, बारां में थेलिसिमिया पीड़ित बच्चो की समस्याएँ देखने व निदान हेतु भ्रमण किया गया | 22 दिसम्बर 2019को कोटा में थेलिसिमिया पीड़ित बच्चो के लिए जाँच एवं चिकित्सा शिविर महावीर इंटरनेशनल व कोटा यूथ सोसाइटी द्वारा आयोजित किया गया था जिसमे बारां से भी कई बच्चे उनके परिजनों के साथ इस शिविर का लाभ लेने आये थे | इसी शिविर में बारां से आये बच्चो के परिजनों ने ब्लड बैंक, बारां चिकित्सालय में रक्त चढ़ाने व जाँच से सम्बन्धित कई समस्याओं को कोटा यूथ सोसाइटी के सामने रखा |
इन समस्यों को जानने व उनके निराकरण हेतु सोसाइटी के सदस्य ब्लड बैंक के इंचार्ज श्री बी.एल.मीणा से मिले | इसके बाद बच्चो के वार्ड में जाकर समस्यों को देखा व इंचार्ज से मिले और उन्हें थेलिसिमिया पीड़ित बच्चो की समस्यां बताई | इसके बाद सभी सदस्य चिकित्सालय अधीक्षक श्री अख्तर अली से मिले तथा उन्हें इन समस्याओं से अवगत करवाया और एक ज्ञापन भी सोंपा|