दिनांक 2 अगस्त 2019 को राजकीय माध्यमिक विद्यालय, गादेगाल, जिला बूंदी (राज.) मेंकोटा यूथ सोसाइटी द्वारा गणवेश वितरणकियागया| शालामें आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी जो की गणवेश खरीदने में असमर्थ हैं, इनके लिए कोटा यूथ सोसाइटी ने गणवेश की व्यवस्था की और साथ ही विद्यार्थियोंको एक एक पौधा भी वितरित किया तथा “क्लीन-कोटा ग्रीन-कोटा” मिशन के तहत पौधो को बड़े होने तक देखभाल करने की शपथ भी