किसी का दर्द समझ कर उसकी मदद करना ही सबसे बड़ा सेवा का त्यौहार है।
कोटा यूथ सोसायटी
इस वर्ष कोरोना जैसी गंभीर महामारी की चुनौतियों के बीच पिछले कई दिनों से सर्दी का प्रकोप दिन पे दिन बढ़ता जा रहा है इस विकट संकट की घड़ी में हम सब को एक दूसरे की यथासंभव मदद के लिए प्रयास करना है इसी बात को ध्यान में रखते हुए “कोटा यूथ सोसायटी” ने सड़क किनारे व झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले परिवारों से मिलकर उनके दर्द को बाँटने के लिए कुछ दिन पहले सोशल मिडिया पर एक मुहीम चलाई थी।
गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों के शहीदी पर्व व क्रिसमस को सेवा पर्व के रूप में मनाते हुए “कोटा यूथ सोसायटी (KYS)” ने गरीब व जरूरतमंद परिवार जो की कोटा शहर में सड़क किनारे व शहर के आस पास के इलाकों में झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे है ऐसे लोगों को कोटा यूथ सोसायटी की ओर से कम्बल,गर्म कपड़े,भोजन के पैकेट व बच्चों को बिस्किट और चिप्स बांटे गए।
इस पावन कार्य को समाज के सभी वर्गों ने बहुत सराहनीय ओर अतिश्रेष्ठ कार्य कहा।”कोटा यूथ सोसायटी”ने योजनाबद्व तरीके से इस कार्य को सम्पूर्ण कोटा शहर में अलग- अलग टीम बनाकर लगभग 300 परिवारों को कंबल पहुंचाने की इस छोटी सी मुहिम को सफल बनाया सभी का दिल से आभार।
सेवा के इस कार्य में कोटा युथ सोसाइटी टीम के सदस्यों पवन गुर्जर, प्रवीण जैन, हरजिंदर सिंह, कपिल सागित्रा, विकास सैनी, राधा अग्रवाल, संगीता मीना, रविन्द्र मीना, गगनदीप सिंह, रवि गुप्ता, कुशाल जैन, दीपक गेहानी, अजय चौधरी, राहुल वर्मा, रमेश जैन, अंकेश शर्मा, ओम प्रकाश, दीपक शर्मा, इंदर सिंह, दीपक पारेता व अन्य सदस्य मनफुल देवी, पुल्कित जैन, अंकित सक्सेना, दिव्यांक गुप्ता, रुचि भाटिया, रोली पाण्डेय, गिरीश कांत परिहार ,जितेंद्र शर्मा, प्रमोद विजय, सुशील कुमार ,प्रेम कुशवाहा का सहयोग रहा।