दिनांक 30-11-2020
गुरु प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या को रक्तदान कर लोगों के जीवन में बिखेरा प्रकाश …..
कोटा युथ सोसायटी व् टीम रक्तदाता का मूल मन्त्र है सेवा, और गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव प्रकाश पर्व को इसी सेवा के भाव के साथ और विशेष बनाया गया.रक्तदान शिविर के माध्यम से गुरु नानक देव जी के अनुसार
“जब आप किसी की मदद करते हैं तो ईश्वर आपकी मदद करता है। हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहो।”
टीम अध्यक्ष कुशाल जैन के अनुसार इसी भाव को साथ लिए टीम के सदस्यों ने प्रकाश उत्सव की पूर्व संध्या को शहर के ब्लड बैंको में रक्त की कमी को देखते हुए, रक्तदान शिविर का आयोजन किया
कोविड 19 की सेफ्टी गाइडलाइन्स की अनुपालना करते हुए शिविर के आयोजन में सभी वर्गों के रक्तदाताओ ने स्वैछिक रक्तदान किया l
शिविर में कई युवाओ व् रक्तवीरांगनाओ ने अपना प्रथम रक्तदान किया, जिसमे कई रक्तदाताओ ने अपने विशेष दिन जैसे पिताजी की बरसी ,जन्मदिवस , वैवाहिक वर्षगांठ , पुत्री का जन्मदिवस को भी रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया l
रक्तवीरांगनाओ में रूचि भाटिया , ममता विजय , वैशाली जैन, रानी शर्मा ने रक्तदान कर समाज को सेवा का सन्देश दिया ….
रक्तदान शिविर में कुल 54 यूनिट रक्तदान हुआ ।
प्लाज्मा डोनेशन कर मनाया जन्मदिन
शिविर के दौरान कोरोना रोगियों की मांग हेतु 4 यूनिट प्लाज्मा डोनेशन किया गया ये प्लाज्मा डोनेशन और विशेष हो गया जब टीम रक्तदाता संयोजक हरजिंदर सिंह ने अपने जन्मदिवस के उपलक्ष में ओ पॉजिटिव प्लाज्मा डोनेशन किया साथ ही अंकित सक्सेना, जौस थोमस एंव डाॅ शैलेन्द्र बिरला ने प्लाज्मा दान किया ।
मौसमी बीमारियों के चलते एस डी पी की मांग होने पर शिविर में 4 यूनिट एस डी पी विकास सैनी, नेशराज नागर, नावेद, वैभव के डोनेशन हुए ।
सम्पूर्ण रक्तदान शिविर कोटा यूथ सोसायटी के सदस्यों कपिल सागीत्रा, ओम प्रकाश, विकास सैनी, पवन गुर्जर, अंकेश शर्मा, गगनदीप सिंह, खेमराज, चिराग जैन, अंजिश, राधा अग्रवाल, संगीता मीना की सहायता से संपन्न हुआ ।
WhatsApp us