• Registration No:- COOP/2019/KOTA/100677
  • kotayouthsociety@gmail.com
  • 91-9929644499

Blood Donation Camp

Blood Donation Camp

दिनांक 25-10-2020

 

रक्तदान महादान …जी हाँ और ये महापुण्य और बड़ा हो जाता है जब कारण विशेष हो…

थैलेसीमिक बच्चो के लिए

 

जब कोटा युथ सोसयटी को रक्त की कमी का पता लगा तो स्वप्रेरित रक्तदाताओ का रक्तदान शिविर आयोजित किया गया.. जिसमे 104 महान रक्तदाताओ ने बढ चढ़ कर भाग लिया। ये शिविर और विशेष बन गया जब रक्तदाताओ के रूप में हमने पाया…

 

  1. युवा रक्तवीरांगनाओ ने अपना पहला रक्तदान किया. हीना राठोर, निकिता जी, ज्योति जी,
  2. जब एक रक्तदाता ने अपनी पत्नी का जन्मदिन रक्तदान के रूप में मनाया …अंकेश जी
  3. जब एक रक्तदाता ने खुद के जन्मदिन को विशेष बनाने के रक्तदान किया … देवी सिंह जी
  4. जब एक रक्तदाता ने अपने पिताजी को उनके जन्मदिन पर रक्तदान रुपी उपहार दिया…कपिल सगीत्रा
  5. जब कोई रक्तदाता अपनी पत्नी के साथ रक्तदान में आगे आकर उनका हौसला बढ़ाता है … विष्णु वैष्णव व्

    संगीता वैष्णव तथा भगत सिंह व् वन्दना जी

  1. जब एक पूरा परिवार साथ आकर अपनी बड़ी बहु के रक्तदान में होंसला बढ़ाता है … सोनिका सैनी
  2. जब कई युवा रक्तदाताओ ने अपना पहला रक्तदान कर आगे आने वाले हर विशेष अवसर पर रक्तदान

    का संकल्प लिया

  1. जब रक्तदाताओ के माता पिता ने अंग दान के संकल्प पत्र भरे … हरिवल्लभ जी सागित्रा, ओम प्रकाश जी

    सैनी, तारा देवी सैनी

 

इस प्रकार 104 विशेष रक्तदाताओ ने इस कोरोना काल मे सम्पूर्ण सावधानीपूर्वक अपना रक्तदान किया तथा साथ ही उस शिविर में रक्तदान हेतु रक्तदाता एप्लिकेशन लॉन्च की गई, जिससे आवश्यकता पड़ने पर किसी भी व्यक्ति को डोनर मिल सके। यह एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

 

कोटा यूथ सोसायटी व टीम रक्तदाता आप सब की सेवा को नमन करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *