साथियों इस वर्ष कोटा यूथ सोसाइटी ने झुग्गी झोपडियों मे रहने वाले गरीब बच्चों के साथ मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर तिल उत्सव मनाने का निर्णय लिया था।
इसके लिए तिल के लड्डूओं के लगभग 300 पैकेट PD श्री प्रवीण जैन द्वारा तैयार करवा गये थे। जिस्को कोटा यूथ सोसायटी ने 3 टीमें बना के वितरण किया।
टीम-ए (Team-A) क्षेत्र (Area Covered) – बोरखेड़ा, स्टेशन क्षेत्र, भदाना, नयापुरा, नदीपार क्षेत्र आदि … श्री प्रवीण जैन व श्री कुशल जैन टीम-ए का नेतृत्व करेंगे।
टीम-बी (Team-B) क्षेत्र (Area Covered) – दादाबाड़ी, आर.के पुरम, श्रीनाथपुरम, शिवपुरा, नयागांव, मुकुंदरा आदि … श्री गगनदीप सिंह व श्री कपिल सागित्रा टीम-बी का नेतृत्व करेंगे।
टीम-सी (Team-C) क्षेत्र (Area Covered) – तलवंडी, विज्ञानं नगर, सुभाष नगर, अनंतपुर, इन्द्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया, महावीर नगर आदि … श्रीमती रोली पाण्डेय व श्री अंकुर नागर टीम-सी का नेतृत्व करेंगे।