कोटा यूथ सोसाइटी की ओर से सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर पाकर छात्राओं के चेहरे खिले।
(राजकीयबालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,कुन्हाड़ी, कोटा)
74वें गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी के शुभ अवसर परकोटा यूथ सोसाइटी द्वाराराजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,कुन्हाड़ी में बालिकाओं को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर, मिठाई व टॉफियां भेंट की गई। सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर पाकर बालिकाओंके चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,कुन्हाड़ी से गरीब वर्ग के बालिकाओं हेतु स्वेटरकी आवश्यकता हेतु एक पत्र कोटा यूथ सोसाइटी को प्राप्त हुआ। छात्राओं की आवश्यकताओं को देखते हुए कोटा यूथ सोसाइटी की टीम ने स्कूल का दौरा कर सर्दियों से बचाव हेतु स्वेटरतुरंत देने का निर्णय लिया तथा गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बालिकाओं को स्वेटर, मिठाई व टॉफियां भेंट की गई। सोसाइटी के सदस्यों ने विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्राओं द्वारा किये गए देश भक्ति कार्यक्रम को सराहा। कार्यक्रम के दौरान सोसाइटी की सदस्या रोली पाण्डेय व राधा अग्रवाल ने छात्राओं को गणतंत्र दिवस की महत्वता से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही सोसाइटी के कोषाध्यक्ष कपिल सगित्राने सोसाइटी द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी तथा आगे भी बालिकाओं हेतु संसाधनों की किसी भी तरह की आवश्यकता को पूरा करने का आश्वासन दिया। प्रधानाचार्यश्रीमती अपर्णा शर्मा व शाला स्टाफ ने कोटा यूथ सोसाइटी द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा सभी उपस्थित सदस्यों का सम्मान किया व आभार व्यक्त किया। कोटा यूथ सोसाइटी की ओर से रोली पाण्डेय,अंकुर नागर, प्रमोद विजय, प्रदीप मालव, मुकेश जांगिड, गगनदीप सिंह, पवन गुर्जर,कपिल सगीत्रा आदि शामिल रहे।