• Registration No:- COOP/2019/KOTA/100677
  • kotayouthsociety@gmail.com
  • 91-9929644499

स्कूल शूज पाकर खुशी से झूम उठे स्कूली बच्चे।

स्कूल शूज पाकर खुशी से झूम उठे स्कूली बच्चे।

सर्दी के मौसम में सरकारी स्कूल के निर्धन, असहाय गरीब आर्थिक स्थिति से कमजोर बच्चों को कोटा यूथ सोसायटी द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, किशनपुरा कैथून में आज 115 जोड़ी शूज वितरण किये गए बच्चे स्कूल शूज पाकर झूम उठे। बच्चों को ,सूज मिलने से स्वजनों ने भी खुशी जाहिर की और कोटा यूथ सोसायटी को धन्यवाद दिया कोटा यूथ सोसाइटी के गगन सिंह ने कोटा के ग्रामीण क्षेत्र मे स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, किशनपुरा कैथून मे बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु स्कूल सूज देते हुए कहा कि ये बच्चे आर्थिक स्थिति से काफी कमजोर है इसी को देखते हुए कोटा यूथ सोसायटी ने शूज देने का निर्णय लिया तथा उनकी हर समस्या का निराकरण करने का विश्वास दिलाया।
वहीं दूसरी ओर सोसाइटी की मेंबर राधा अग्रवाल व रोली पांडे ने छात्राओं को पढ़ने और हायजन से बचने के उपाय बताए कार्यक्रम के दौरान सोसाइटी के गगनदीप सिंह, रोली पाण्डेय, राधा अग्रवाल , ओम प्रकाश जी, दीपक पारेता जी,प्रदीप मालव, आदित्य जैन आदि उपस्थित रहे। साथ ही स्कूल के प्रधानाध्यापक व शाला स्टाफ ने कोटा यूथ सोसाइटी का आभार प्रकट किया।

स्कूल शूज पाकर खुशी से झूम उठे स्कूली बच्चे।
स्कूल शूज पाकर खुशी से झूम उठे स्कूली बच्चे।
स्कूल शूज पाकर खुशी से झूम उठे स्कूली बच्चे।
स्कूल शूज पाकर खुशी से झूम उठे स्कूली बच्चे।
स्कूल शूज पाकर खुशी से झूम उठे स्कूली बच्चे।
स्कूल शूज पाकर खुशी से झूम उठे स्कूली बच्चे।
स्कूल शूज पाकर खुशी से झूम उठे स्कूली बच्चे।
स्कूल शूज पाकर खुशी से झूम उठे स्कूली बच्चे।
स्कूल शूज पाकर खुशी से झूम उठे स्कूली बच्चे।
स्कूल शूज पाकर खुशी से झूम उठे स्कूली बच्चे।
स्कूल शूज पाकर खुशी से झूम उठे स्कूली बच्चे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *