राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नया नोहरा के निर्धन, असहाय गरीब आर्थिक स्थिति से कमजोर विद्यार्थियों की कोटा यूथ सोसायटी द्वारा आज आई कैंप लगाकर 125 विद्यार्थियों की आंखों की जांच करवाई गई जांच के द्वारा कई विद्यार्थियों की आंखों में समस्या पाई गई कई विद्यार्थियों के आंख से पानी आना , खुजली चलना ,पढ़ाई करते समय दर्द होना , आदि समस्या देखी गई साथ में उसी समय इन बच्चो को दवाई और मेडिसिन उपलब्ध करवाई गई लगभग 30 से 35 छात्र, छात्राओं के आंखे कमजोर होने से उनके आंखो के नंबर दिए गए कोटा यूथ सोसायटी ने इन सभी विद्यार्थियों को चस्मा बना कर उपलब्ध करवाने का जिमा लिए इससे इन बच्चो के पढ़ने में कोई दिक्कत नही हो साथ में स्वजनों ने भी खुशी जाहिर की और कोटा यूथ सोसायटी को धन्यवाद दिया।
कोटा यूथ सोसाइटी के पप्पू लाल जी ने बताया की ये बच्चे आर्थिक स्थिति से काफी कमजोर है इसी को देखते हुए कोटा यूथ सोसायटी ने तुरंत निर्णय लिया और आई स्पेसलिट डॉ सुधीर गुप्ता से कॉन्टेक्ट कर आई चेकअप कैंप लगाने की बात की और डॉ साहब ने तुरंत ही अपनी टीम को भेजा तथा उनकी हर समस्या का निराकरण करने का विश्वास दिलाया। साथ में टेक्नीशियन गिराज जी ने छात्र छात्राओं को खुद की आंखों की रक्षा करने के बारे में बताया। तथा समय समय पर दवाई डालने और जिनके बच्चों के आंखो के नंबर आए उनको चस्मा लगाने की बात कही वहीं दूसरी ओर कोटा यूथ सोसाइटी की मेंबर राधा अग्रवाल, अंकेश शर्मा ,अजय चौधरी, पप्पू लाल जी ,कपिल सागित्रा जी उपस्थित रहे। साथ ही स्कूल के प्रधानाध्यापक व शाला स्टाफ ने कोटा यूथ सोसाइटी का आभार,धन्यवाद प्रकट किया।