• Registration No:- COOP/2019/KOTA/100677
  • kotayouthsociety@gmail.com
  • 91-9929644499

कोटा यूथ सोसाइटी की ओर से आंगनबाडी कें द्र,गााँधी सागर में बच्चों को कपड़े बांटे।

कोटा यूथ सोसाइटी की ओर से आंगनबाडी कें द्र,गााँधी सागर में बच्चों को कपड़े बांटे।

कोटा यूथ सोसाइटी की ओर से आंगनबाडी केंद्र,गाँधी सागर में बच्चों को कपड़े बांटे।
(आंगनबाडी केंद्र Q-Type, गाँधी सागर न. 3)

कोटा यूथ सोसाइटी द्वारा गाँधी सागर न.3 के आंगनबाडी केंद्र (Q-Type) में रविवार 8 अक्टूबर 2023 को निर्धन व मजदूर वर्ग के बच्चों को कपड़े बांटे। कपड़े लेकर बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली। आंगनबाडी केंद्र (Q-Type), गाँधी सागर न.3 से गरीब वर्ग के बच्चों हेतु कपड़ों की आवश्यकता हेतु एक पत्र कोटा यूथ सोसाइटी को प्राप्त हुआ। बच्चों की आवश्यकताओं को देखते हुए कोटा यूथ सोसाइटी की टीम ने स्कूल का दौरा कर दैनिक उपयोग हेतु कपड़े तुरंत देने का निर्णय लिया। साथ ही सोसाइटी के बापू लाल आर्य ने सोसाइटी द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी तथा आगे भी आंगनबाडी केंद्र के बच्चों हेतु संसाधनों की किसी भी तरह की आवश्यकता को पूरा करने का आश्वासन दिया। आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती ममता व आंगनबाडी सहायिका श्रीमती धापू गहलोत ने कोटा यूथ सोसाइटी द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा सभी उपस्थित सदस्यों का सम्मान किया व आभार व्यक्त किया। कोटा यूथ सोसाइटी की ओर से श्रीमती सुशीला आर्य, तुलसी राम सोलंकी, ओम प्रकाश आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *