अनुशासन में रंग बिरंगी पाठशाला: कोटा यूथ सोसायटी द्वारा सर्दी से बचाव के लिए जर्सी वितरण कार्यक्रम। रंग बिरंगी पाठशाला अब दिखेगी अनुशासन में कोटा यूथ सोसायटी को 5 दिन पहले आई गर्म जर्सी की रिक्वेस्ट को आज पूरा किया गया आज कोटा यूथ सोसायटी द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आलोदा खानपुर में जा कर गर्म जर्सी की आई रिक्वेस्ट को पूरा किया गया इस स्कूल में सभी बच्चे गरीब मजदूर वर्ग,असहाय ,निर्धन बच्चो को सर्दी से बचाव के लिए जर्सी वितरण की गई जर्सी पा कर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे और साथ में शाला स्टाफ ने कोटा यूथ सोसायटी का धन्यवाद किया ।