कोटा युथ सोसाइटी ने जरूरतमंदों को स्वेटर वितरित किया। भानपुरा (मन्दसौर) गांधी सागर आंगनबाड़ी केंद्र नंबर तीन क्यू टाइप कॉलोनी पर बच्चों को कपड़े वितरित किए कोटा युथ सोसाइटी की टीम ने स्कूल को दौरा कर बच्चों की आवश्यकता को देखते हुए दैनिक उपयोग हेतु जरूरतमंद 55 बच्चों को कपड़े वितरित किए गए गांधी सागर से समिति के सदस्य बाबूलाल आर्य एवं सुशीला आर्य ने समिति द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी समय-समय पर समिति द्वारा अलग-अलग तरह के अभियान द्वारा जरूरतमंद बच्चों को सहायता के रूप में उपयोगी वस्तुएं दी जाती है कपड़ों के वितरण समय में मुख्य अतिथि सरपंच मनीष परिहार आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती धापू गहलोत, सुनील खोखर, जतन बाई धनगर, रीना मीणा आदि उपस्थित थे।