पिछले करीब 15 दिनों से सरकारी स्कूलों में जरूरत मंद विद्यार्थियों को कोटा यूथ सोसायटी द्वारा सर्दी से बचाव के लिए जर्सी वितरित की जा रही है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालोद कापरेन, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आरकेपुरम और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चौमा बीबू सुल्तानपुर में 500 जर्सी का वितरण किया गया। जर्सी पाकर बच्चों के चेहरे की खुशी देखने लायक थी। कोटा यूथ सोसायटी सरकारी विद्यालय में शिक्षा में मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। टीम के सदस्यों ने विद्यार्थियों से पढ़ाई में आने वाली कठिनाइयों को साझा किया तथा सही तरह से समय का उपयोग कर लक्ष्य हांसिल करने के उपाय बताए। तीनों स्कूल के शाला परिवार ने सोसायटी के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।