कोटा युथ सोसाइटी द्वारा सलोतिया में 280 बच्चो को दिए स्वेटर।
सरकारी स्कूल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलोतिया में जरूरतमंद विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए 280 जर्सी का वितरण किया गया शाला प्रभारी व डीएफओ के द्वारा कोटा यूथ सोसायटी का आभार प्रकट किया गया।