कोटा यूथ सोसायटी द्वारा आज दिनांक 8/1/24 को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कैशोली जिला कोटा में सर्दी से बचाव के लिए गर्म जर्सी का वितरण किया गया जर्सी पा कर स्कूल के बच्चो के चेहरे खिल उठे ।और बच्चों ने जर्सी को रोज पहन कर स्कूल आने और अनुशान में रहने की प्रतिज्ञा ली।