वन्यजीवों के लिए कोटा यूथ सोसाइटी द्वारा आनंदवन में बनाया वाटर पॉइंट।
भीषण गर्मी को देखते हुए वन्यजीवों के लिए कोटा यूथ सोसायटी द्वारा आनंद वन जंगल में वाटर टैंक बनवाया ताकि सभी वन्यजीव वहा आकर पानी पी सके जैसे हिरण , नील गाय, पक्षी आदि ।इस वाटर टैंक में सभी तरह के छोटे बड़े वन्य जीव पानी पी सकते है।