• Registration No:- COOP/2019/KOTA/100677
  • kotayouthsociety@gmail.com
  • 91-9929644499

कोटा यूथ सोसाइटी ने दीपावली पर जरूरतमंद परिवारों के साथ बांटी खुशियां, बच्चों को दी मुस्कान की पोटली।

कोटा यूथ सोसाइटी ने दीपावली पर जरूरतमंद परिवारों के साथ बांटी खुशियां, बच्चों को दी मुस्कान की पोटली।

कोटा यूथ सोसाइटी के सदस्यों द्वारा जरूरतमंद परिवारों के साथ धनतेरस से तीन दिन तक दीपावली पर्व मनाया गया। सोसाइटी द्वारा पुरे कोटा शहर में ज़रूरतमंद बच्चों तथा महिलाओं को मुस्कान की पोटली बांटी गई। सोसाइटी के सचिव पवन गुर्जर ने बताया कि संस्था पिछले पांच वर्षो से निर्धन व ज़रूरतमंद परिवारों के साथ बस्तीयों, झुग्गियों में दीपावली का त्योहार मना रही है। मुस्कान की पोटली में सोहन पपड़ी, पेठा, मठडी, नमकीन, चोक्लेट्स, दीपक, केक, चोकोपाई आदि के साथ बहुत सारी खुशियाँ भी है। मनपसंद वस्तुएं पाकर बच्चों के चेहरे खिले तथा कोटा यूथ सोसाइटी के सदस्यों के चेहरे पर भी खुशी देखने लायक थी। मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक श्री अंकित जैन ने कहा कि कोटा यूथ सोसाइटी का यह प्रयास सराहनीय है तथा वास्तविक मुस्कान वही हे जो ज़रूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाए। दूसरों की मदद करने से हमारे मस्तिष्क में ख़ुशी के हार्मोन्स पैदा होते है जिससे हमें संतुष्टि मिलती है और हम मजबूत बनते है । जब हम दूसरों की मदद करते हैं तो हम में अपनेपन की भावना विकसित भी होती है ।
सोसाइटी के सदस्यों सुदर्शन सिंगला व् अंकुर नागर ने सभी ज़रूरतमंदों को दिवाली के त्यौहार का महत्त्व बताया तथा ऐसे कार्यो के लिए सभी सहयोगी भामाशाहों को सोसाइटी की ओर से धन्यवाद दिया गया। सभी भामाशाहो द्वारा आगे भी इसी तरह के निरंतर सहयोग के लिये आश्वासन दिया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने कविताएं, गीत व् नृत्य भी प्रस्तुत किए गए। सोसाइटी के सदस्यों द्वारा बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट तथा ज़रुरतमंदो को उनकी ज़रूरत के हिसाब से कपडे भी बांटे गए। खुशियाँ बाँटने के इस कार्य में कोटा यूथ सोसाइटी के सभी सदस्य व कई भामाशाह भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *