• Registration No:- COOP/2019/KOTA/100677
  • kotayouthsociety@gmail.com
  • 91-9929644499

Heater and Sanitizer Donation

Heater and Sanitizer Donation

हीटर एवं सेनीटाईजर मशीन वितरण

 

पूरे विश्व में थैलेसिमिया नाम कि खतरनाक बीमारी चल रही है । इस बीमारी के हमारे देश में भी बहुत मरीज हैं । वैसे ही हमारे कोटा संभाग में भी इस बीमारी के लगभग 400 मरीज हैं । जो हर महीने जे.के.लोन हॉस्पिटल में ब्लड चढ़वाने आते हैं । इनमें बच्चों की संख्या अधिक है । थैलेसिमिया बीमारी से जो भी पीड़ित है , उनको हर हफ़्ते रक्त चड़ता है। किसी किसी मरीज़ को तो हफ़्ते में 2 बार रक्त चढ़ाना पड़ता है वो इसीलिए क्योंकि इस बीमारी के कारण मनुष्य का शरीर रक्त नहीं बना पाता है। इसीलिए इनको बार बार रक्त की आवश्यकता होती है । काफी लम्बे समय से कोटा यूथ सोसाइटी द्वारा थैलेसिमिया बच्चों की हर तरह से यथासंभव मदद की जा रही थी , छोटे बच्चों में रक्त चढ़ाते समय शरीर का तापमान कुछ कम होने लगता है और ऊपर से ये सर्द मौसम ओर बारिश भी इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए “जे.के.लोन हॉस्पिटल” के पास नर्सिंग कॉलेज वाली बिल्डिंग के थैलेसीमिया वार्ड में “कोटा यूथ सोसायटी” की ओर से हीटर भेंट किए गए तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रंगतालाब में सोसायटी की ओर से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बच्चों को दूर रखने के लिए “इलेक्ट्रॉनिक हैंड सेनेटाइजर मशीन” डोनेट की गई।

 

इस पुण्य कार्य में “कोटा यूथ सोसायटी” के रमेश चंद जैन,हरजिंदर सिंह,गगनदीप सिंह,राधा अग्रवाल,रोली पांडेय,दीपक पारेता,इंदर सिंह नाथावत,हरनीत सिंह, पवन गुर्जर, विकास सैनी, कुशाल जैन, प्रवीण जैन, अंकेश शर्मा, दीपक गेहानि, कपिल सगित्रा,संगीता जी,रविन्द्र मीना, रवि गुप्ता,अजय चौधरी,राहुल वर्मा,ओम प्रकाश, अंजिश उपाध्याय, जितेंद्र शर्मा, अमन चतुर्वेदी, प्रेमराज कुशवाह, सुबोध सिंह, सुदर्शन, आदित्य जैन, अंकुर नागर, प्रदीप मालव, प्रमोद विजय व संजय गौतम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *