• Registration No:- COOP/2019/KOTA/100677
  • kotayouthsociety@gmail.com
  • 91-9929644499

सरकारी स्कूल रामचंद्रपुरा बालीता में गरीब बच्चों को स्टेशनरी वितरण की गई।

सरकारी स्कूल रामचंद्रपुरा बालीता में गरीब बच्चों को स्टेशनरी वितरण की गई।

कोटा यूथ सोसायटी द्वारा सरकारी स्कूल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामचंद्रपुरा बालीता रोड में गरीब,असहाय,निर्धन, असमर्थ बच्चो को सभी प्रकार की स्टेशनरी, जैसे कटर, कॉपी,पेन,पेंसिल रबड़, सेट,आदि वितरण की गई राधा अग्रवाल ने बताया की इस स्कूल में लगभग 342 बच्चे कक्षा 1से 8 तक के अध्य्यन करते है सभी बच्चे मजदूरी वर्ग परिवारों से आते है इनके माता पिता रोज मजदूरी करके इनका पालन पोषण करते है और कोशिश करते है की हमारे बच्चे भी पढ़े। कोटा यूथ सोसायटी के गगनदीप जी ने बताया की कोटा यूथ सोसायटी आगे भी समय समय पर इन बच्चो की मदद करती रहेगी है ।सुदर्शन जी ने बताया की इस सरकारी स्कूल में मात्र 2 कमरे है वो भी लकड़ी की प्लाई से बने हुए है इन 2 कमरों में 1से 8 वी तक के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है तथा इन दो कमरों में पोषाहार बनता है तथा टीचर भी इन्ही दो कमरों में बैठते है ।कोटा यूथ सोसायटी हमेशा इन बच्चो की आगे भी मदद करती रहेगी।प्रधानाचार्य शिव शर्मा जी व शाला स्टाफ ने कोटा यूथ सोसायटी को धन्यवाद दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *